November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अग्निपथ योजना : पटना में उप सचिव रैंक के अधिकारी आलोक कुमार गिरफ्तार
अग्निपथ योजना : पटना में उप सचिव रैंक के अधिकारी आलोक कुमार गिरफ्तार

अग्निपथ योजना : पटना में उप सचिव रैंक के अधिकारी आलोक कुमार गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 18, 2022, 6:08 pm IST
  • Google News

पटना, देश भर में केंद्र सरकार की शॉर्ट सेना भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के संबंध में युवा और छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.बिहार से हरियाणा तक आंदोलन आक्रमक होता जा रहा है. कहीं गाड़ियों में आग लगा दी गई तो कहीं ट्रेन की पटरियां ही उखाड़ दी गई. बिहार और उत्तर प्रदेश में हालात सबसे ज़्यादा खराब हैं. जहां इस संबंध में धार्मिक मामलों से लेकर अग्निपथ स्कीम तक के मसले पर सोशल मीडिया के जरिए अपना विचार रखने वाले लोगों को अब सावधान होने की जरूरत है. दरअसल बिहार सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी आलोक कुमार को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप चैट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था आपत्तिजनक पोस्ट

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) संजय सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, “राज्य निर्वाचन विभाग में उप-सचिव आलोक कुमार ने व्हाट्सएप ग्रुप में एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ़्तार किया गया है. मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.” बता दें, इस मामले में पहले आर्थिक अपराध इकाई ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था और उसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो गई.

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हुआ हमला

बता दें कि इससे पहले कल बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का बेतिया स्थित आवास पर अग्निपथ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।। बताया जा रहा है कि उपमुख्यमंत्री के आवास पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई और आवास को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा बेतिया में बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। जानकारी के मुताबिक इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है।

लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार चौथे दिन पूरे देश में युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। युवाओं का सबसे ज्यादा विरोध यूपी और बिहार में देखने को मिल रहा है। कई जगहों पर कल प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी ले लिया और पथराव और आगजनी की खबरें सामने आई है। आज भी अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन