Bihar Dengue Deaths 2019, Bihar Me Dengue Ka Keher: मादा मच्छर एडिस के काटने से होने वाला डेंगू बुखार का कहर शुरू हो गया है. बिहार में डेंगू के 1400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डेंगू के बुखार के बुखार में अगर हम सावधानी बरतें तो इससे जल्द छुटकारा मिल सकता है वरना आपकी जान भी जा सकती है. आईए जानते हैं क्या होते हैं डेंगू के लक्षण और डेंगू के डंक से आप कैसे बच सकते हैं.
पटना. Bihar Dengue Deaths 2019: कुछ दिन पहले बिहार में बाढ़ की तबाही के बाद अब डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बिहार में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ राजधानी पटना में ही 17 अक्टूबर तक डेंगू के 615 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पूरे राज्य की बात करें तो अब तक 1400 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. डेंगू बुखार से बचा जा सकता है, बस आपको सिर्फ कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में डेंगू का कहर जारी है. बाढ़ की मार झेलने के बाद लोगों को अब डेंगू बुखार का सामना करना पड़ रहा है. पटना के अलावा भागलपुर में 112 , नालंदा में 33, पूर्णिया में 16, मुजफ्फरपुर में 15, मधुबनी में 11 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा इनके आस पास वाले जिलों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पटना में हर रोज करीब 16 नए मामले देखने को मिल रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक डेंगू का बुखार सबसे ज्यादा जुलाई से अक्टूबर महीने में फैलता है. अगर हम कुछ सावधानियां बरतें तो डेंगू के प्रकोप से बच सकते हैं. डेंगू मच्छर के डंक से बचने के लिए आपको नीचे लिखी बातों का ध्यान रखना होगा.
कैसे करें डेंगू की पहचान
अक्सर लोग डेंगू के बुखार को आम बुखार समझ बैठते हैं और उसे नजरअंदाज कर देते हैं. उनकी है लापरवाही बाद में उनपर भारी पड़ जाती है. कभी-कभी तो अगर समय पर इलाज ना मिले तो जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है. डेंगू बुखार मादा मच्छर एडीज इजिप्टी के काटने से फैलता है और इसमें हमारे शरीर में खून में मौजूद बल्ड प्लेटलेट्स कम होने लगती हैं. डेंगू के लक्षण मरीज में 4-5 दिन बाद ही दिखाई देते हैं.
डेंगू के लक्षण इस प्रकार हैं
District Malaria Officer, Patna: Total 615 Dengue positive cases have been reported in the city this year, till 17th October. #Bihar pic.twitter.com/y8S9HY6bLT
— ANI (@ANI) October 19, 2019
डेंगू से कैसे बचें
अगर डेंगू हो जाए तो क्या करें
डेंगू के बुखार में घरेलु उपाय आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं. अगर आपको बुखार है तो आप डॉक्टर की सलाह पर पेरासिटामॉल ले सकते हैं. इस बुखार में एस्प्रिन टेबलेट ना लें, इससे आपकी प्लेटलेट्स और काम हो सकती हैं. डेंगू में पपीते के पत्तों का जूस बहुत लाभदायक होता है, इससे प्लेट्लेट्स में जल्दी बढ़ोतरी होती है. नारियल का पानी पीने से आपके शरीर में पानी की कमी पूरी होती है. डेंगू मरीज विटामिन सी से युक्त फल खाएं. दूध में हल्दी डालकर पिएं. पूरे शरीर को ढक कर रखें. अगर डेंगू के लक्षण हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करें.
डेंगू मामले में किरकिरी से बचने के लिए फोर्टिस अस्पताल ने की घूस देने की कोशिश
Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू का कहर, सामने आए 1 हजार से ज्यादा मामले