Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: भाजपा और जदयू के बीच डील डन! नीतीश बने रहेंगे मुख्यमंत्री

बिहार: भाजपा और जदयू के बीच डील डन! नीतीश बने रहेंगे मुख्यमंत्री

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी और जदयू के बीच बातचीत फाइनल स्टेज में है और इस बात पर सहमति बन गई है कि जेडीयू, भाजपा के साथ आने पर भी नीतीश कुमार ही सीएम बने रहेंगे. कहा जा […]

Advertisement
बिहार: भाजपा और जदयू के बीच डील डन! नीतीश बने रहेंगे मुख्यमंत्री
  • January 26, 2024 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी और जदयू के बीच बातचीत फाइनल स्टेज में है और इस बात पर सहमति बन गई है कि जेडीयू, भाजपा के साथ आने पर भी नीतीश कुमार ही सीएम बने रहेंगे. कहा जा रहा है कि बीजेपी से दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की बात हो रही है. इसी बीच बिहार से दूसरी बड़ी खबर यह भी है कि जदयू ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसके साथ ही कई विधायकों को भी पटना आने का निर्देश दिया गया है।

इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद नहीं है. वहीं बीजेपी ने अपने प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्यों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि 28 जनवरी से पहले ही बिहार में सियासी बदलाव देखने को मिल सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक जदयू की तरफ से भी तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं 28 जनवरी को आयोजित होने वाली महाराणा प्रताप रैली भी रद्द कर दी गई है. आपको बता दें कि इस रैली का आयोजन पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में होना था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होना था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement