Advertisement

बिहार: फसल लुटेरों ने पहले मारी गोली, फिर 5 किलोमीटर तक घसीटा

पटना: बिहार के भागलपुर जिले के खरीक इलाके में फसल लुटेरों ने एक किसान के पैर में गोली मार दी और उसके बाद पांच किलोमीटर तक पैदल चलाया। बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े किसान को उठा लिया और उसके पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं अपराधियों ने […]

Advertisement
बिहार: फसल लुटेरों ने पहले मारी गोली, फिर 5 किलोमीटर तक घसीटा
  • May 23, 2023 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के भागलपुर जिले के खरीक इलाके में फसल लुटेरों ने एक किसान के पैर में गोली मार दी और उसके बाद पांच किलोमीटर तक पैदल चलाया। बताया जा रहा है कि बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े किसान को उठा लिया और उसके पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं अपराधियों ने पांच किलोमीटर तक किसान को घसीट-घसीट कर पैदल चलाया।

पैर में गोली मारने के बाद 5 किमी पैदल चलाया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित यह मामला खरीक थाना इलाके के जमालदीपुर में हुई। इस संबंध में पीड़ित किसान कैलाश मंडल ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह वो सोमवार को भी अपने मकई के खेत में गया। शाम करीब 4 बजे के आसपास वो अपने खेत में पहुंचे लेकिन यहां पहले से ही फसल लुटेरे उसका इंतजार कर रहे थे। इंतजार कर रहे अपराधियों ने जैसे ही कैलाश को देखा तो उसपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कैलाश के जांघ में एक गोली लग गई. इसके बाद बेखौफ अपराधियों ने घायल कैलाश को पकड़कर अपने साथ पांच किलोमीटर पैदल चलाया।

हाथ-पैर जोड़ने पर बची जान

पीड़ित कैलाश का कहना है कि जब उन्होंने अपराधियों के हाथ पैर जोड़े तो उन्हें छोड़ दिया गया। जैसे ही कैलास को छोड़ा तो उन्होंने अपने परिवार को कॉल कर इस बात की जानकारी दी. इसके बाद उनके घरवाले पुलिस टीम के साथ उनके पास पहुंचे और घायल कैलाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पीड़ित कैलाश ने बताया कि सतला यादव, राजा यादव, पप्पू यादव और पगला मंडल ने उनके साथ इस वारदात को अंजाम दिया।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement