Advertisement

Bihar: बेटियों ने माता-पिता की अर्थी को दिया कंधा, हत्या से जुड़ा है मामला

पटना: समाज की रूढ़िवादी परंपराओं से आगे बढ़कर तीन बेटियों ने अपने माता-पिता की अर्थी को कंधा दिया. ये पूरा मामला बिहार के आरा का है. तीनों युवतियों की यह स्थिति देख कर वहाँ मौजूद सभी लोगों की आँखें नाम हो गईं. इस दौरान हर कोई केवल एक ही बात कह रहा था कि बेटा-बेटी […]

Advertisement
Bihar: बेटियों ने माता-पिता की अर्थी को दिया कंधा, हत्या से जुड़ा है मामला
  • February 1, 2023 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: समाज की रूढ़िवादी परंपराओं से आगे बढ़कर तीन बेटियों ने अपने माता-पिता की अर्थी को कंधा दिया. ये पूरा मामला बिहार के आरा का है. तीनों युवतियों की यह स्थिति देख कर वहाँ मौजूद सभी लोगों की आँखें नाम हो गईं. इस दौरान हर कोई केवल एक ही बात कह रहा था कि बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है. माँ-बाप की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है.

दो दिन पहले हुआ क़त्ल

दरअसल, यह भावुक कर देने वाला मामला बिहार के आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र से सामने आया है. थाना क्षेत्र के अंतर्गत कतीरा मोहल्ले में 30 जनवरी की रात बीजेपी नेता और रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति के घर में कुछ अज्ञात अपराधियों ने घुसकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी. बुधवार को दोनों दंपत्ति का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान ये मार्मिक दृश्य देखने को मिला जहां प्रोफ़ेसर दंपति की तीनों विवाहित बेटियों ने अपने माता-पिता को कंधा दिया और उनका अंतिम संस्कार किया. इस दौरान तीनों के पति भी उनके साथ थे.

यह है पूरा मामला

दरअसल आरा के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत कतीरा मोहल्ले में बीजेपी नेता और रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह अपनी पत्नी रिटायर्ड प्रोफेसर पुष्पा सिंह के साथ रहते थे. सोमवार की रात कुछ अज्ञात अपराधी अचानक उनके घर में घुस आए. इन अराधियों ने धारदार हथियार से वार कर दंपत्ति की निर्मम हत्या कर दी थी. हैरानी की बात ये है कि यह इलाका आरा के सबसे पॉश इलाकों में शुमार है. रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की सनसनीखेज ह्त्या ने इस समय पूरे आरा को हिला कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार मृत प्रोफेसर महेंद्र सिंह बीजेपी के कद्दावर नेता भी थे. पत्नी पुष्पा सिंह महिला कॉलेज से साइकोलॉजी की रिटायर्ड प्रोफ़ेसर थीं.

पुलिस की गिरफ्त से बाहर अपराधी

प्रोसेसर महेंद्र सिंह मूल रूप से अग्नि गांव के रहने वाले थे. पिछले कई साल से वह आरा शहर के कतीरा मोहल्ले में रहते थे. उनकी तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार घटना को दो दिन से अधिक बीत चुके हैं और हत्यारोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव की देख-रेख में इस पूरे हत्याकांड की जांच चल रही है.

Budget 2023: ‘युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे’ – वित्तमंत्री सीतारमण

Advertisement