पटना: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को अब कोर्ट ने 22 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. अगले तीन दिन के लिए मनीष कश्यप बेउर जेल में रहेगा जहां उससे पूछताछ की जाएगी. बता दें, रविवार को मनीष को EOU ने कोर्ट में पेश किया जिसके बाद दंडाधिकारी अमित दयाल ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए बेउर जेल भेजने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि यूट्यूब पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों का फ़र्ज़ी वीडियो शेयर करने के आरोपी मनीष कश्यप ने शनिवार को जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद EOU उसे लेकर पटना आई थी जहां से अब उसे कोर्ट के आदेश पर 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जाएगा. गिरफ्तारी के डर से मनीष फरार चल रहा था जहां पुलिस ने शनिवार को उसके मझौलिया स्थित घर पर कुर्की-जब्ती की थी.
जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड मांगेगी ताकि आरोपी से लंबी पूछताछ की जा सके. दूसरी ओर इस बात की भी संभावना है कि तमिलनाडु पुलिस भी मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसी कड़ी में दक्षिणी राज्य की पुलिस का 4 सदस्यीय दल भी कार्रवाई करने पटना पहुंच गया है. बता दें, मनीष कश्यप पर बिहार के मजदूरों की पिटाई का फ़र्ज़ी वीडियो यूट्यूब पर फैलाने का आरोप है. तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों से जुड़े इस वीडियो को लेकर यूट्यूबर पर बिहार में 14 और तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज हैं.
फिलहाल तमिलनाडु पुलिस भी अब बिहार आ चुकी हैं. आरोपी को भी जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाया जाएगा. बता दें, जब भी पुलिस अपने अधिकारों की सीमा से बाहर जाकर किसी भी आरोपी पर कार्रवाई करती है तो इस संबंध में पुलिस को अदालत से परमिशन लेनी पड़ती है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…