Advertisement

Bihar Corona : गया में कोरोना विस्फोट, तीन गुना हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

गया : बिहार के गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां एक दिन में ही कोरोना के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के मरीजों में अचानक आए इस उछाल से स्वास्थ्य महकमे में भी हलचल तेज हो गई है. दो दिन पहले की बात करें तो बिहार […]

Advertisement
Bihar Corona : गया में कोरोना विस्फोट, तीन गुना हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
  • December 26, 2022 9:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गया : बिहार के गया में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहां एक दिन में ही कोरोना के मामलों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के मरीजों में अचानक आए इस उछाल से स्वास्थ्य महकमे में भी हलचल तेज हो गई है. दो दिन पहले की बात करें तो बिहार में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई थी. लेकिन सोमवार को संख्या में उछाल देखने को मिला. जहां 26 दिसंबर की सुबह तक चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जो शाम तक बढ़कर 11 हो गई है.

शाम तक तीन गुना मामले

जानकारी के अनुसार ये सभी विदेशी पर्यटक हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ख़बरों की मानें तो ये सभी यात्री 24 दिसंबर की फ़्लाइट से आए थे. इनमें एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार एवं बैंकॉक के यात्री हैं. जिनमें से सात यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बाकी के यात्रियों को आइसोलेट किया गया है. सोमवार की सुबह केवल चार की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. लेकिन शाम होने तक ये आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है. अब गया में कुल 11 विदेशी पर्यटक संक्रमित हैं.

कार्यक्रम में शामिल होने आए थे पर्यटक

इन 11 संक्रमितों में एक पर्यटक इंग्लैंड से है. इसके अलावा 10 पर्यटकों में बैंकॉक और म्यांमार के यात्री शामिल हैं. सभी को अब आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं एक संक्रमित की दिल्ली जाने की सूचना है. अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार यह सभी पर्यटक 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.दरअसल बोधगया में तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर हैं. इस दौरान करीब एक लाख विदेशी बौद्ध श्रद्धालु बिहार आ सकते हैं. पर्यटकों के आने का सिलसिला कोरोना के आगमन का कारण बन रहा है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement