पटना। 24 जून को पूरे बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1169 थी जो अब बढ़कर 2103 तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार बढ़ा ली है। पिछले एक पखवारे में सक्रिय मरीजों की संख्या में तिगुने से […]
पटना। 24 जून को पूरे बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1169 थी जो अब बढ़कर 2103 तक पहुंच गई है।
बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी रफ्तार बढ़ा ली है। पिछले एक पखवारे में सक्रिय मरीजों की संख्या में तिगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 जून को पूरे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1169 थी जो अब बढ़कर 2103 तक पहुंच गई है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के कोरोना के नोडल अधिकारी P.N. झा के अनुसार संक्रमितों में गंभीर मरीज अब अस्पताल पहुंचने लगे हैं।
अगर बात बिहार की राजधानी पटना की करें तो 24 जून को पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 362 थी, जो अब तीन गुने से ज्यादा होकर 1169 तक पहुंच गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 421 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसमे से राजधानी पटना में सबसे अधिक 167 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1.25 लाख से ज्यादा कोविड सैंपलों की जांच की गई है। अगर आंकड़ों की बात करे तो पटना में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहीं हैं। राजधानी में 10 जुलाई को 167 कोरोना मरीजों की पहचान गई थी, जबकि 9 जुलाई को 220 संक्रमित लोग सामने आए थे।
देश में आज कोरोना वायरस के 16,678 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले दिन कोरोना महामारी के कारण 26 मरीजों की जान चली गई है। और अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1.30 लाख के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 26 मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की कुल संख्या 5,25,454 हो गई है। जबकि कोरोना से जुड़े कुल मामलों की संख्या 4,36,39,329 पहुंच गई है।