September 17, 2024
  • होम
  • Bihar: CM नीतीश ने दी इफ्तार पार्टी, मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तेजस्वी समेत कई मंत्री

Bihar: CM नीतीश ने दी इफ्तार पार्टी, मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तेजस्वी समेत कई मंत्री

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : April 7, 2023, 7:50 pm IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर शुक्रवार यानी आज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इस इफ्तार पार्टी में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. तेजस्वी के अलावा इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के कई दिग्गज भी पहुंचे. इसमें जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री संजय झा का नाम शामिल है. बता दें, पहले भी नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी का आयोजन करते रहे हैं.

इफ्तार पार्टी को लेकर सियासत तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर आज यानी शुक्रवार को ये इफ्तार पार्टी हुई. दरअसल यह इफ्तार प्रति बिहार में सियासत का कारण रही है. 2022 के बाद से बिहार में होने वाली इफ्तार पार्टी को लेकर राजनीति बदलाव आया है. बता दें, इफ्तार पार्टी के बाद ही नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होने को लेकर चर्चा में आए थे. इस साल भी इफ्तार पार्टी में लालकिले वाले पोस्टर को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. हालांकि इस बार इफ्तार पार्टी में भाजपा का कोई नेता शामिल नहीं हुआ. बता दें, सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष में बैठी भाजपा को भी पार्टी का निमंत्रण भेजा था लेकिन बीजेपी ने निमंत्रण ये कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि इस समय बिहार हिंसा की आग में जल रहा है.

राजनीति तेज

रमजान के मौके पर नीतीश कुमार ने आने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. राज्यपाल और महागठबंधन के नेताओं के अलावा इस पार्टी का न्योता भाजपा को भी दिया गया. लेकिन बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार की इस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया. बिहार में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार के इस निमंत्रण पर कहा है कि बिहार हिंसा में जल रहा है और कानून व्यवस्था ख़त्म हो चुकी है लेकिन सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें ऐसी इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होना है. नीतीश कुमार ने चोर दरवाज़े से RJD को शासन में ला दिया है.

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन