Inkhabar logo
Google News
बिहार: सीएम नीतीश ने बताई अपनी इच्छा, मुस्लिम कम्युनिटी को दिया खास मैसेज

बिहार: सीएम नीतीश ने बताई अपनी इच्छा, मुस्लिम कम्युनिटी को दिया खास मैसेज

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज यानी 27 मई को अपने गृह जिले नालंदा के हिलसा पहुंचे, जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. नीतीश कुमार जदयू उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी इच्छा है कि बिहार में 40 सीट है और 40 सीट जीतेंगे. देश में तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे और देश का विकास होगा. बिहार के विकास में भी सहायता करेंगे. हम अपील करने आए हैं कि हमारे प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को भारी मतों से विजयी बनाइए.

लालू परिवार पर साधा निशाना

नालंदा में नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि साल 2005 के पहले क्या स्थिति थी? पूरी तरह से जंगल राज था. डर की वजह से कोई घर से बाहर नहीं निकलता था, जिससे मुक्ति हमने और बीजेपी ने दिलाई. हमलोगों ने हिंदू-मुस्लिम के बीच होने वाली लड़ाई से भी मुक्ति दिलाई. अब देखा जाए तो हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं हो रही है. हमलोग हर क्षेत्र में पूरी तरह से काम कर रहे हैं. शिक्षा हो, या स्वास्थ्य हो. या सड़क हो, या बिजली हो, या पानी हो हर क्षेत्र में काम हुआ है.

मुस्लिम कम्युनिटी से की अपील

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जो हमलोग के खिलाफ हैं वह मुस्लिम के लिए एक भी काम नहीं किया और बोलता है कि मुस्लिम मेरे साथ है. हम तो मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों से कहेंगे कि वह लोग कोई काम देता था. सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कराता था. इसको हम और बीजेपी मिलकर बंद कराया, इसलिए इधर उधर क्यों जाइएगा. हमलोग ने अब तय कर दिया है कि हम इन लोगो के साथ अब कभी नहीं जाएंगे, क्योंकि बीजेपी के साथ साल 1995 से हैं और रहेंगे.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

Tags

Bihar BJPbihar cmbihar newsbjpcm nitish kumar newsJDU campaignJDU Nalanda CampaignKaushalendra KumarLalu yadavlok sabha elections 2024Nalandanalanda newsRJD NewsTejashwi Yadav
विज्ञापन