बिहार: चाय की दुकान पर रिश्वत ले रहा था बिजली विभाग का क्लर्क, निगरानी की टीम ने किया अरेस्ट

पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों पर लगातार सवाल उठ रहे है. इसी क्रम में गुरुवार (16 मार्च) को निगरानी विभाग की एक टीम ने वैशाली ज़िले के हाजीपुर में एक चाय दुकान से बिजली विभाग के एक क्लर्क को रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया है. क्लर्क हाजीपुर के रेलवे कॉलोनी के पास चाय […]

Advertisement
बिहार: चाय की दुकान पर रिश्वत ले रहा था बिजली विभाग का क्लर्क, निगरानी की टीम ने किया अरेस्ट

Deonandan Mandal

  • March 16, 2023 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों पर लगातार सवाल उठ रहे है. इसी क्रम में गुरुवार (16 मार्च) को निगरानी विभाग की एक टीम ने वैशाली ज़िले के हाजीपुर में एक चाय दुकान से बिजली विभाग के एक क्लर्क को रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया है. क्लर्क हाजीपुर के रेलवे कॉलोनी के पास चाय की दुकान पर 30 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

बिजली विभाग का क्लर्क पर घूस लेने का मामला कई महीनों से चल रहा था. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने इस मामले को संज्ञान में लिया. जांच के बाद मामला सही साबित होने पर निगरानी टीम छापेमारी दल के साथ हाजीपुर पहुंची. रिश्वतखोर बिजली विभाग के क्लर्क के बारे में बताए गए ठिकानों पर निगरानी टीम पहुंची. यहां बिजली विभाग के क्लर्क ने 30 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था तभी निगरानी की एक टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

सर्किट हाउस लेकर पहुंची निगरानी टीम

रिश्वतखोर क्लर्क को अरेस्ट करते समय बिजली विभाग के कर्मी और निगरानी की टीम के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई. हालांकि निगरानी टीम ने रिश्वतखोर क्लर्क को पकड़ लिया. चाय दुकान से अरेस्ट कर निगरानी टीम अपने साथ लेकर जिले के सर्किट हाउस पहुंची और यहां पूछताछ की गई है।

कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए ले रहे थे घूस

इस मामले में निगरानी टीम कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. निगरानी की टीम के अधिकारी ने बताया कि 30 हजार रुपये लेते हुए अरेस्ट किया गया है. कॉमर्शियल कनेक्शन देने के मामले में घूस मांगने की बात सामने आई थी. रिश्वतखोर क्लर्क हाजीपुर के बिजली ऑफिस में क्लर्क है. जय कुमार के खिलाफ घूस मांगे जाने की खबर मिली थी.

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, जानिए क्या है तोशाखाना का मामला

Advertisement