पटना। बिहार में एनडीए से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी नई महागठबंधन सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. वहीं, आज यानी मंगलवार को दूसरी तरफ आरजेडी के नेता सुनील सिंह के घर पर छापेमारी हुई है. इसी बीच छापे मारी पर आरजेडी के सुनील सिंह बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने इस मामले को बीजेपी की साजिश ही करार दिया है।
गौरतलब है कि आरजेडी के नेता सुनील सिंह ने अपने घर पर छापे मारी को लेकर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये भाजपा की साजिश है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि ये बीजेपी की साजिश है। सुनील ने दावा किया है कि बीजेपी के निर्देश पर ही इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
छापेमारी को लेकर सुनील सिंह की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं। मेरे घर को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। अगर इन्हें मेरे घर से कुछ नहीं मिला तो हम इनके ऊपर मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे।
आरजेडी नेता सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा कि इस तरह की कार्रवाई से हमारी इज्जत खराब हो रही है। बिना सूचना दिए सीबीआई मेरे घर पर कैसे घुस सकती है। मेरे पति हमेशा ईमानदारी से काम करते हैं। उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
बता दें कि अब बिहार से शुरु हुआ छापेमारी का सिलसिला दिल्ली एनसीआर तक पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक बिहार के उपमुख्यंत्री तेजस्वी यादव के गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में सीबीआई की छापेमारी चल रही है. बताया जा कि यह रेड जमीन के बदले नौकरी के मामले में ही चल रही है.
सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
जाकिर हुसैन के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…