Advertisement

बिहार: मशहूर डॉक्टर के बेटे पर ठगी मामले में केस दर्ज, लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

पटना: बिहार के सीवान जिले के मशहूर डॉक्टर इन्द्रमोहन कुमार के बेटे अनुराग पर रोहतक में अपने ही दोस्त से 63 लाख 50 हज़ार की धोखाधड़ी करने का मामले सामने आया है.

Advertisement
बिहार: मशहूर डॉक्टर के बेटे पर ठगी मामले में केस दर्ज, लाखों की धोखाधड़ी का आरोप
  • September 22, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

पटना: बिहार के सीवान जिले के मशहूर डॉक्टर इन्द्रमोहन कुमार के बेटे अनुराग पर रोहतक में अपने ही दोस्त से 63 लाख 50 हज़ार की धोखाधड़ी करने का मामले सामने आया है. रोहतक में अनुराग के दोस्त कृष के पिता राजकुमार ने मेडिकल छात्र अनुराग पर करीब 63 लाख 50 हज़ार रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है. वहींअनुराग के पिता का कहना है कि उनके बेटे को इस मामले में जबरदस्ती फंसाया जा रहा है, कृष से उसने कोई रुपये नहीं लिए हैं. वहीं डॉक्टर का बेटा फरार है और पुलिस अलग-अलग जगह पर जाकर उसको ढूंढ रही है.

अनुराग को ढूंढ रही है पुलिस

इस मामले में हरियाणा की अदालत में सुनवाई भी हुई थी, जिसमें कोर्ट ने जमानत याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया था. वहीं अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 27 सितंबर दी है. 3 सितंबर को ही बिहार के सिवान में मशहूर डॉक्टर इन्द्रमोहन कुमार के बेटे अनुराग के खिलफ ठगी का मामला रोहतक थाना में दर्ज हुआ था, तब से आरोपी फरार है और पुलिस उसको ढूंढ रही है.

बताया जा रहा है कि कृष MBBS फाइनल ईयर का छात्र है, जबकि अनुराग फर्स्ट ईयर में है. कृष के पिता राजकुमार के मुताबिक अनुराग ने रुपयों को क्रिप्टोकरंसी में बदलने के नाम पर कृष से करीब 63 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. उसने बताया कि मेरा एक ऑफिस है, जहां पूरा सिस्टम लगा हुआ है. हालांकि जब कृष को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है तो अनुराग से उन्होंने अपने पैसे मांगने शुरू कर दिए. जब ​​63 लाख 50 हजार नहीं मिले तो उन्होंने थाने में अनुराग के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. अब इस मामले में पुलिस की तफ्तीश के बाद ही सचाई का पता चलेगा.

यह भी पढ़ें: धारावी मस्जिद विवाद के पीछे जुड़े है कई गहरे सच, जानें क्या है पूरी कहानी

Advertisement