बिहार: ड्राइविंग सीखने के दौरान तालाब में गिरी कार, दो की मौत

पटना: बिहार के सीवान जिले में बीते बुधवार रात गाड़ी सीखने के दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इसमें दो लोगों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक ने किसी तरह खुद को बचा लिया। बताया जा रहा है कि सीखने के दौरान एक्सीलरेटर पैर से जोर से दब गए, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और इसी वजह से कार तालाब में जा गिरी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग पहुंचे और वाहन को बाहर निकाला। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिजनों को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिकअप ने ट्रैक्टर में पीछे से मारी टक्कर

आपको बता दें कि भोजपुर में बीते बुधवार रात बेलगाम पिकअप ने एक ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी, इसमें चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर मालिक की हालत गंभीर है. जिसके बाद इलाज के लिए घायल मालिक को जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौराहा बाबा के निकट बिहटा स्टेट हाईवे पर हुआ है। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच में जुट गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

the accelerator was pressed hardthe learner got out two friends drowned in siwanWhile learning the car
विज्ञापन