पटना: जहानाबाद समाहरणालय में गुरुवार को नामांकन रद्द होने से नाराज निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक दांगी ने हंगामा कर दिया और मौजूदा पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे. हालांकि इस दौरान किसी तरह उन्हें पकड़ कर पुलिसकर्मियों ने बाहर किया.
दरअसल बिहार के जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने वाले अभिषेक दांगी को जब पता चाला कि उनका नामांकन पत्र किसी कारण बस रद्द कर दिया गया तो वह अपना आपा खो बैठे. इस दौरान अभिषेक दांगी ने जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र रद्द किए जाने के कारण जानने का पूर्ण प्रयास किया तो उन्हें जिलाधिकारी के कार्यालय में जाने से रोक दिया. इस दौरान निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक दांगी और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई. इस दौरान पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक दांगी को धकेल कर जिलाधिकारी के कार्यालय से बाहर कर दिया.
नामांकन रद्द होने से निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक दांगी ने मामले को कोर्ट में ले जाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि हमने अपना नामांकन पत्र सही-सही भरा था, लेकिन मेरा नामांकन पत्र एक साजिश के तहत रद्द कर दिया गया. जब इसकी मूल्य जानकारी प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी से मिलने का प्रयास किया तो मेरे साथ पुलिसवालों ने हाथापाई की. निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक दांगी का कहना है कि इस मामले को अब वह कोर्ट ले जाएंगे, जहां से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े-
कोई माई का लाल नहीं जो CAA को खत्म कर सके, PM मोदी का विपक्ष पर हमला
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…