Advertisement

बिहार: झाड़फूंक के बहाने युवक को घर बुलाया, फिर धारदार चाकू से गला रेतकर कर दिया हत्या

पटना: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके के बढ़नपुरा खंधा से 24 मार्च को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी को पुलिस ने हल कर लिया है. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बीते सोमवार को कहा कि झाड़फूंक से पुत्र की जान लेने के आरोप में दंपती ने अपने साथियों के साथ मिलकर […]

Advertisement
बिहार: झाड़फूंक के बहाने युवक को घर बुलाया, फिर धारदार चाकू से गला रेतकर कर दिया हत्या
  • March 28, 2023 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के नालंदा जिले के हिलसा थाना इलाके के बढ़नपुरा खंधा से 24 मार्च को मिली सिर कटी लाश की गुत्थी को पुलिस ने हल कर लिया है. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बीते सोमवार को कहा कि झाड़फूंक से पुत्र की जान लेने के आरोप में दंपती ने अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या की थी. इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक युवक को जमीन के अंदर दफन कर दिया था।

डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि तकनीकी सबूत के तौर पर घटना में शामिल होने के आरोप में दो सगी बहनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. इनकी जानकारी के आधार पर मृतक युवक मिलने बाद इस संबंध में आगे जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक विशेष जांच दल बनाया था. इसके बाद पुलिस ने तकनीक सहायता से मृतक युवक की पहचान की थी. मृतक युवक की पहचान राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के हुंडेल गांव के कहने वाला तपेश्वर मांझी के रूप में हुई है।

इस घटना में शामिल होने के आरोप में 2 महिलाओं को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुई महिला की पहचान मोहद्दीपुर का रहने वाला तेतर मांझी की पत्नी सोना देवी और उनकी सगी बहन पिंकी देवी के रूप में हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि मृतक तपेश्वर मांझी लोगों को झाड़फूंक करके ठीक करता था. आगे कहा कि तेतर मांझी ने अपने बीमार पुत्र मनीष की हाल ही में झाड़फूंक कराई थी, लेकिन जादूटोना के दौरान मनीष की अचानक मौत हो गई थी. इसके बाद परिजन तपेश्वर मांझी पर झाड़फूंक से मारने का आरोप लगा रहे थे।

इस घटना को ऐसे दिया अंजाम

इसका बदला लेने के लिए तपेश्वर मांझी को कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसके बाद दंपती ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची और एक दिन तपेश्वर मांझी को झाड़फूंक का झांसा देकर आसाढ़ी गांव बुलाया. इसके बाद दंपती ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को सुनसान स्थानों पर ले जाकर हत्या कर दी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के घर से हत्या में उपयोग धारदार चाकू और अन्य हथियार बरामद कर लिया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement