पटना: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार संपन्न हो गया है. इसमें 21 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. इसमें छह नये चेहरे शामिल हैं जो बीजेपी कोटे के हैं, जबकि जदयू के सब पुराने मंत्री हैं. भारतीय जनता पार्टी से 12 और जेडीयू से 9 नये मंत्री बनाए गये हैं. अब नीतीश कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 30 हो गई है. जिन्हें आज शपथ दिलाई गई उसमें नीरज कुमार बबलू, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, रेणु देवी, मंगल पांडेय, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, महेश्वर हजारी, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जायसवाल, शीला कुमारी मंडल, सुनील कुमार, जनक राम, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, जयंत राज, संतोष कुमार सिंह, सुरेंद्र मेहता, जमा खान, रत्नेश सदा और केदार प्रसाद गुप्ता शामिल हैं.
बिहार कैबिनेट में अब सीएम नीतीश कुमार समेत कुल 30 मंत्री हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने के 46 दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है, इसमें तीन महिला समेत कुल 21 मंत्रियों ने शपथ ली है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सिद्धार्थ राजभवन पहुंचे और संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी थी जिसके बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वानाथ अर्लेकर ने इन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई।
बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार होते ही नीतीश सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. सरकार ने साल 1992 बैच के वरीय आईएएस अधिकारी रवि मनु भाई परमार को बीपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
SBI ने चुनाव आयोग को दिया इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पूरा डेटा, SC ने दिया था आदेश
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…