मोकामा. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं, मतदान प्रक्रिया भी शुरू है. वहीं, मोकामा में मतदान से ठीक पहले एक पोलिंगकर्मी की अचानक मौत हो गई, जिसके चलते पोलिंग बूथ पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही है, […]
मोकामा. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं, मतदान प्रक्रिया भी शुरू है. वहीं, मोकामा में मतदान से ठीक पहले एक पोलिंगकर्मी की अचानक मौत हो गई, जिसके चलते पोलिंग बूथ पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही है, हालांकि पोलकर्मी की मौत से मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा.
जानकारी के मुताबिक गोपालगंज और मोकामा में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार रात को ही विभिन्न बूथों पर पहुंच गई थी, इसी कड़ी में देर रात मोकामा के पंडारक प्रखंड में बूथ संख्या 46 पर तैनात एक मतदानकर्मी को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई, मृतक की पहचान धनरूआ थाना इलाके के बड़की धमौल गांव निवासी के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि ये पूरी तरह स्वस्थ्य थे इन्हें कोई बीमारी नहीं थी.
मोकामा विधानसभा का उप चुनाव भी दो बाहुबालियों की बीवियों के बीच है दोनों में कांटे की टक्कर है ऐसे में इलाके में तनातनी का माहौल बना हुआ है. मौजूदा समय में कुछ ऐसी चुनावी स्थिति बन गई है कि मुख्य मुकाबला महागंठबंधन की तरफ से ताल ठोक रहीं चार बार विधायक रहे अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी हैं, बता दें ललन सिंह भी मोकामा विधानसभा से कई बार अनंत सिंह से टकरा कर हार का सामना कर चुके हैं और अब यही बात नीलम देवी के प्लस में जा रही है. ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के हक में एक बात यह है कि इस बार भाजपा की उम्मीदवार हैं और हाल ही में हुए तख्तापलट के बाद मोकामा की ये लड़ाई इस समय साख की लड़ाई है, ऐसे में भाजपा गोपालगंज और मोकामा सीट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. गौरतलब है, हाल ही में लोकजनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने भी ऐलान कर दिया था कि वो इन दोनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा की तरफ से प्रचार करेंगे. जबकि नीतीश बाबू पहले ही चुनाव प्रचार से पलड़ा झाड़ चुके हैं, दरअसल सुशासन बाबू ने अपनी चोट का हवाला देते हुए इस चुनाव प्रचार से दूरी बनाई है.
इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत
Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी