पटना. बिहार विधानसभा के उप चुनाव के लिए पहला नतीजा आ गया है। कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी ने लगभग 12 हजार मतों के अंतर से राजद के उम्मीदवार गणेश भारती को हरा दिया है। हालांकि इस सीट के लिए परिणाम की घोषणा अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। तारापुर सीट पर मतगणना के नतीजे आने में भी देर होगी। इस सीट पर राजद लगातार कई राउंड से बढ़त बनाए हुए है, लेकिन अब जदयू उम्मीदवार के साथ मतों का फासला काफी कम रह गया है। यहां आप चुनाव नतीजों की ताजा जानकारी पाने के लिए खबर को लगातार रिफ्रेश करते रहें।
राजद को अब तारापुर सीट से उम्मीद बची है। कुशेश्वरस्थान ने तेजस्वी यादव को निराश किया है। अब वह खाली हाथ पटना लौट रहे हैं। जीत की प्रत्याशा में नेता प्रतिपक्ष एक दिन पहले ही वोटों की रखवाली करने के लिए दरभंगा पहुंच गए थे। उन्हें लगा था कि तारापुर में राजद की जीत तय है। लड़ाई सिर्फ कुशेश्वरस्थान में है। इसीलिए उन्होंने स्वयं कुशेश्वरस्थान गए और जगदानंद सिंह को तारापुर भेजा था।
कुशेश्वरस्थान में मतगणना का 23वां राउंड पूरा होने के साथ ही चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं। इस सीट पर जदयू ने 12698 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की है। इस सीट पर जदयू के अमन भूषण हजारी को कुल 59,882 मत मिले हैं। दूसरे नंबर पर रहे राजद के गणेश भारती को कुल 47,184 वोट मिले हैं। इस सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में शशिभूषण हजारी जदयू की ओर से चुनाव जीते थे। उनके निधन के बाद सीट रिक्त हुई तो उनके ही बेटे को जदयू ने उम्मीदवार बनाया।
कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की जीत हो गई है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। दूसरी तरफ, तारापुर विस सीट पर मतगणना का 14 वां राउंड पूरा हो गया है। यहां राजद के अरुण कुमार को 39699 मत, जबकि जदयू के राजीव कुमार को 37998 मत मिले हैं। इस सीट पर 1701 से राजद आगे है, लेकिन फासला काफी कम रह गया है। महज एक राउंड की गिनती में जदयू ने यहां तेजी से रिकवरी की है। इस सीट पर अभी 15 राउंड की गिनती बाकी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली दंगों के तीन आरोपियों को मैदान में उतारा जा सकता…
यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में यह सेटिंग कैसे कर सकते हैं…
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे…
सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…