पटनाः बिहार की राजनीति में जन नायक बनने के लिए प्रशांत किशोर ने कमर कस ली है। पहली बार जन सुराज ने चुनावी राजनीति में कदम रखा है। पीके ने अपने पहले दांव से ही लालू- नीतीश की नींद उड़ा दी है। बिहार की नई पार्टी जन सुराज ने तरारी विधानसभा सीट से सेवानिवृत्त आर्मी […]
पटनाः बिहार की राजनीति में जन नायक बनने के लिए प्रशांत किशोर ने कमर कस ली है। पहली बार जन सुराज ने चुनावी राजनीति में कदम रखा है। पीके ने अपने पहले दांव से ही लालू- नीतीश की नींद उड़ा दी है। बिहार की नई पार्टी जन सुराज ने तरारी विधानसभा सीट से सेवानिवृत्त आर्मी जनरल एसके सिंह को उम्मीदवार बनाकर धमाकेदार शुरुआत की है। पीके की जनसुराज के एक लक्ष्य यह भी है कि राजनीति में पढ़े-लिखे और बेदाग लोग आएं। वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के रूप में अपनी बेदाग छवि के कारण एसके सिंह जन सुराज के मानदंडों खरे उतरते हैं।
प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में केंद्र बिंदु बनते नजर आ रहे हैं। अन्य राजनीतिक दलों की तरह उन्होंने जातियों के वोट से अपना हित नहीं साधा। जातियों की आबादी के हिसाब से उन्होंने सबकी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने दलित वर्ग से कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। पहले उम्मीदवार सवर्ण एसके सिंह थे। वह संकेत दे रहे हैं कि बिहार में चार सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन और उम्मीदवार भी अच्छे हैं। बेदाग छवि वाले एसके सिंह जैसे बड़े व्यक्तित्व को अपना उम्मीदवार बनाकर उन्होंने अन्य दलों के सामने बड़ी चुनौती पेश कर दी है। उन्होंने यह संदेश भी दिया है कि बिहार में अच्छे उम्मीदवार भी मिल सकते हैं। जरूरत है तो बस खोजने की।
बिहार की जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से तीन सीटें आरजेडी के खाते में थीं। प्रशांत किशोर ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। उन्होंने तरारी सीट पर जनरल एसके सिंह के नाम की घोषणा भी कर दी है। प्रशांत की पार्टी के उम्मीदवार भले ही सफल न हों, लेकिन बेहतर उम्मीदवारों का चयन करके उन्होंने यह संदेश देने में सफलता हासिल की है कि वे जो कह रहे हैं, वही करेंगे। अगर प्रशांत के उम्मीदवारों को अच्छी संख्या में वोट मिलते हैं, तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी और लालू-नीतीश की पार्टियों को बड़ा झटका लगेगा।
ये भी पढ़ेः-नागरिकता कानून पर मोदी सरकार को मिली जीत, बांग्लादेशी शरणार्थियों को मिलेगी भारतीय नागरिकता
मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने जीता मिस इंडिया का खिताब, इस फिल्म में आएंगी नजर