पटना: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बक्सर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. 16 मार्च को बगेन थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से अवैध हथियार के साथ छह लोगों को अरेस्ट किया है, जिनके पास से 315 बोर का तीन राइफल, 12 बोर का एक बंदूक और 58 जिंदा करतूस के साथ पुलिस ने दो खोखे बरामद किया है. इस बरामदगी के बाद गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ चल रही है।
वहीं इस मामले को लेकर बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बगेन थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक गाड़ी पर छह लोगों को अवैध हथियार के साथ देखा गया, जिसकी जांच में पुलिस को पता चला कि 2 लाइसेंसी और 2 अवैध हथियार पाए गए. उन्होंने बताया कि इन छह लोगों में से दो लोग पहले भी जेल जा चुके हैं. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी रखी है।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए 16 मार्च को तारीखों की घोषणा की, जिसमें 7 चरणों में चुनाव होने हैं. बिहार में इस बार भी लोकसभा चुनाव 2019 की तरह ही सभी चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. आयोग के मुताबिक 7वें और अंतिम चरण के चुनाव में एक जून को पटना साहिब, पाटलिपुत्र, काराकाट, जहानाबाद, आरा, नालंदा, बक्सर और सासाराम लोकसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…