Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Businessman Murder: जंगलराज बना नीतीश कुमार का बिहार, शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक को गोलियों से भूना

Bihar Businessman Murder: जंगलराज बना नीतीश कुमार का बिहार, शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक को गोलियों से भूना

Bihar Businessman Murder: बिहार के हाजीपुर में गुरुवार को मशहूर उद्दोगपति गोपाल खेमका के बेटे भाजपा नेता गुंजन खेमका की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से सभी सकते में थे कि शनिवार को दरभंगा में बदमाशों ने शाही कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के मालिक को भी गोलियों से भून डाला. बिहार में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.

Advertisement
KP-Shahi-murder
  • December 22, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार में बदमाशों की हिम्मत बढ़ती जा रही है. केवल तीन दिन के अंदर दो मशहूर उद्योगपतियों को बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. गुरुवार को बदमाशों ने मगध अस्पताल के मालिक मशहूर उद्दोगपति गोपाल खेमका के बेटे और भाजपा नेता गुंजन खेमका की हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में उन्हीं की फैक्ट्री को बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या से पूरा बिहार और सभी व्यापारी सकते में थे. इसी के बाद शनिवार को दरभंगा में भी ऐसी ही वारदात हुई. बदमाशों ने शनिवार को अंधाधुंध फायरिंग करके शाही कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनी के मालिक कुशेस प्रसाद शाही को गोलियों से भून डाला.

बता दें की शाही कंस्ट्रक्शन कई जगहों पर सड़क निर्माण का काम करती है. शुरुआती जांच में पुलिस ने शाही की हत्‍या का कारण रंगदारी बताया है. गुंजन खेमका की ही तरह शाही की हत्‍या भी घर से आफिस जाने के रास्‍ते में की गई. मर्डर करने के बाद अपराधी आसानी से मौके से फरार हो गए. ये हत्या सरेआम और दिन के उजाले में सुबह साढ़े दस बजे के करीब की गई. पूरा दरभंगा शहर इस हत्या से हैरान हो गया. व्यापारियों में सनसनी फैल गई. सभी खौफ में आ गए. इसके बाद नीतीश सरकार की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठने लगे हैं. 

विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा और कहा, ‘क्‍या जब एके-47 लेकर अपराधी मुख्‍यमंत्री निवास में घुस जायेंगे तब माना जाएगा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है.’ बता दें कि हाजीपुर में गुंजन खेमका की हत्‍या मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिले हैं. अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है कि हत्‍या क्‍यों और किसने की. 

Gunjan Khemka Murder: नीतीश कुमार के बिहार में जंगलराज, गुंडों ने उद्योगपति के बेटे भाजपा नेता गुंजन खेमका को एके 47 से भूना

Darbhanga Airport: बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, जुलाई से शुरू हो जाएगा दरभंगा एयरपोर्ट

Tags

Advertisement