Advertisement

Bihar: चरमराकर ढह गया ब्रिज, सामान से लदा ट्रक नदी के ऊपर लटका

पटना : बिहार के दरभंगा शहर से एक बार फिर हैरान कर देने वाले खबर सामने आ रही है जहां पर बना पुल टूटकर पूरी तरह धराशायी हो गया. यह पल तकरीबन 65 किलोमीटर दूर कमला नदी पर बना हुआ था. यह उस समय चकनाचूर हो गया जब एक सामान से लदा ट्रक गुजर रहा […]

Advertisement
Bihar: चरमराकर ढह गया ब्रिज, सामान से लदा ट्रक नदी के ऊपर लटका
  • January 16, 2023 4:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : बिहार के दरभंगा शहर से एक बार फिर हैरान कर देने वाले खबर सामने आ रही है जहां पर बना पुल टूटकर पूरी तरह धराशायी हो गया. यह पल तकरीबन 65 किलोमीटर दूर कमला नदी पर बना हुआ था. यह उस समय चकनाचूर हो गया जब एक सामान से लदा ट्रक गुजर रहा था.

हवा में लटका ट्रक

ट्रक जैसे ही इस पुल से गुज़रा पुल नीचे नदी में गिरने लगा. इस दौरान डरा देने वाला नज़ारा दिखाई दिया जहां नदी में समाने की बजाए ट्रक भी पुल और नदी के बीच हवा में लटकता नजर आया. खबर सामने आते ही सैंकड़ों लोग इस कारनामें को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए. यह पूरी घटना जिले के कुशेश्वरस्थान थाना इलाके में आने वाले राजघाट मुख्य मार्ग के सोहरवा घाट की है. हालांकि इस मामले में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. बता दें, दो बाइक सवारों को पुल के गिरने से छोटी-मोटी खरोंच आई है.

स्थानीय लोगों में नाराज़गी

स्थानीय लोगों ने एक समाचार चैनल को बताया कि साल 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पर नए पुल की घोषणा की थी. इसका शिलान्यास भी किया गया था. इसके साथ ही पुराने पुल को भी मजबूत करने का काम किया जाना था. हालांकि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि न ही पुराने पुल को मजबूत किया गया और न ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है. बता दें, यह रास्ता इस क्षेत्र में काफी अहमियत रखता है। जहां 10 पंचायतों को जोड़ने वाला यही इकलौता रास्ता था जो अब शहीद हो चुका है. इससे कई पंचायत के लोगों को फायदा था. उन्होंने इसे एक बार फिर बनवाने की मांग की है. ताकि आवागम को तुरंत बहाल किया जा सके.

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement