पटना, रविवार को 67वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान आरा के एक परीक्षा केंद्र में हंगामा हो चुका है. जहां छात्रों ने आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में कमरों के भीतर बंद कर परीक्षा लेंने का आरोप लगाया है.
रविवार 8 मई को बिहार के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में छात्र 67वीं बीपीएससी परीक्षा देने पहुंचे तो उनके पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई. परीक्षा देने वाले छात्रों ने जो नज़ारा देखा उसे देख सभी दंग रह गए. दरअसल शहर के कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी परीक्षा का सेण्टर था. परीक्षा केंद्र पर समय से पेपर नहीं मिला तो छात्रों के बीच बेचैनी होने लगी. इस दौरान छात्रों ने केवल दो कमरों को बंद कर परीक्षा दिलवाने का आरोप परीक्षा सेंटर पर लगाया.
दूसरी ओर सेंटर पर हुए हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया. इस वीडियो में छात्रों की चिंता देखी जा सकती है. साथ ही छात्रों के बीच परीक्षा में हुई इस धांधली को लेकर आक्रोश भी साफ़ दिखाई दे रहा है. वीडियो के शुरू होते ही कुछ छात्र कॉपी समेटते नज़र आ रहे हैं. परीक्षा सेंटर पर प्रश्नपत्र को बटने में ही देरी से ये सारा बवाल खुलकर सामने आ सका. छात्र बाहर निकलकर केंद्राधीक्षक से परीक्षा में देरी होने का कारण पूछने लगे. जहां परीक्षार्थियों ने पाया की केंद्र के ऐसे दो कमरे हैं जो बंद है लेकिन वहाँ पर परीक्षा दी जा रही है.
बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें टीवी चैनलों पर प्रसारित सूचना से पेपर लीक होने की जानकारी मिली. इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसके बाद आयोग फैसला लेगा.
यह भी पढ़ें:
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…