पटना, बिहार से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां रविवार को आयोजित की गयी बीपीएससी की परीक्षा का प्रश्नपत्र छात्रों के पास पहुँचने से पहले ही लीक हो गया. प्रश्नपत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. परीक्षा में बैठे छात्रों ने पुष्टि की कि प्रश्नपत्र से लीक हुए पेपर पूरी तरह […]
पटना, बिहार से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां रविवार को आयोजित की गयी बीपीएससी की परीक्षा का प्रश्नपत्र छात्रों के पास पहुँचने से पहले ही लीक हो गया. प्रश्नपत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. परीक्षा में बैठे छात्रों ने पुष्टि की कि प्रश्नपत्र से लीक हुए पेपर पूरी तरह से मिलता जुलता था.
बिहार प्रशासनिक सेवा यानी बीपीएससी की परीक्षा रविवार 8 मई को होने जा रही थी. बिहार में बीपीएससी की यह 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी की परीक्षा) है. इसी बीच बिहार के कई ज़िलों में पेपर लीक होने की खबर सामने आयी है. सोशल मीडिया पर इन प्रश्नपत्रों की तस्वीर पहले से ही वायरल हो रही थी. जानकारी के मुताबिक वायरल हो रही तस्वीर परीक्षापत्र के C सेट की हैं. परीक्षा ख़त्म होने के पश्चात जब इन प्रश्नपत्रों का मिलान किया गया तो सभी प्रश्न सामान पाए गए. इसके बाद डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बिहार के कई जिलों में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा ली जानी थी. इस परीक्षा में राज्य और अंतर्राज्यीय स्तर पर कई छात्र भाग लेने वाले थे. जहां शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 6 लाख थी. इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बिहार की राजधानी पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55710 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए पहले ही सभी परीक्षा स्थलों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी. फिलहाल इस परीक्षा धांधली को लेकर बीपीएससी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें टीवी चैनलों पर प्रसारित सूचना से पेपर लीक होने की जानकारी मिली. इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इसके बाद आयोग फैसला लेगा.
यह भी पढ़ें: