पटना। बिहार के गोपालगंज सदर से लगातार चार बार विधायक रहे सुभाष सिंह का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. आज यानी मंगलवार तड़के चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है। बता दें कि सुभाष सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दोबारा एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. वहीं सुभाष सिंह बिहार सरकार में पूर्व सहकारिता मंत्री और गोपालगंज सदर से बीजेपी के टिकट पर लगातार चार बार विधायक रहे थे.
बता दें कि पूर्व मंत्री सुभाष के परिजनों के मुताबिक किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद उन्हें गोपालगंज लाया गया था. लेकिन इसके बाद उनकी हालत फिर से बिगड़ी तो दोबारा दिल्ली एम्स में दाखिल कराया गया था. अगर बात सुभाष सिंह का राजनीतिक सफर की करें तो उनका राजनीतिक करियर 1990 से शुरू हुआ था. तब वे गोपालगंज के लिए यूनियन के अध्यक्ष हुआ करते थे. इसके बाद सहकारिता के क्षेत्र में उन्होंने काम किया. सुभाष सिंह की लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी ने गोपालगंज सदर विधानसभा से विधायक का टिकट दिया. बिहार विधानसभा चुनाव 2005, 2010, 2015 और 2020 में लगातार चार बार से विधायक चुने गए थे. वहीं, एनडीए की सरकार में उन्हें सहकारिता मंत्री बनाया गया था.
जानकारी के मुताबिक गोपालगंज बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह 4:00 बजे एम्स दिल्ली में उन का निधन हुआ है. विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर पटना वापस लाया जाएगा. इसके बाद गोपालगंज के हाजीपुर पैतृक गांव में दाह-संस्कार किया जाएगा. सदर विधायक सुभाष सिंह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. सुभाष सिंह के परिवार में उनके अलावा कोई भी व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र में नहीं है.
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…