राज्य

Bihar: हाजीपुर में बड़ा हादसा, DJ में करंट उतरने से 9 कांवड़ियों की मौत

पटना: बिहार के हाजीपुर में बिजली का झटका लगने से बड़ा हादसा हो गया। औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक डीजे के 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 9 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वालों की यह संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए। उनका आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली नहीं काटी।

जल चढ़ाने जा रहे थे कांवड़िए

कांवड़िए सोनपुर के पहलेजा जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के लोग सावन के तीसरे सोमवार पर महादेव को चढ़ाने के लिए जल लेने सोनपुर के पहलेजा घाट जा रहे थे। इस दौरान सभी लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक डीजे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसकर 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई गई, लेकिन तब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार मृतकों में चार सुल्तानपुर गांव के थे जबकि बाकी पांच नगर थाना क्षेत्र के जढुआ बढई टोला के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।

बच जाती जान

बता दें कि हादसे के बाद लोग गुस्से में आ गए। उनका आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली नहीं काटी। अगर तुरंत बिजली कट जाती तो कई लोगों की जान बच सकती थी। इसलिए लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि, अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजनों को मिलेगा मुआवजा

एसडीओ राम बाबू बैठा ने बिजली विभाग की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया है। उन्होंने घटना पर दुख भी जताया। उन्होंने कहा- इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों को बेहतर इलाज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी…

Neha Singh

निर्भीक और बेबाक हूं। शब्दों से खेलना अच्छा लगता है। देश दुनिया की व्यवस्थाएं चाहे वो अच्छी हो या बुरी जनता तक बिना किसी परत के पहुंचाना चाहती हूं, इसलिए पत्रकार भी हूं। राजनीति में रुचि है, साथ ही कभी कभी इतिहास के पन्ने भी खोल कर देखती रहती हूं।

Recent Posts

ट्रक के नीचे आई बाइक में लगी आग, जिंदा जल शक, रुक कांप जाएगी वीडियो देखकर

तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…

3 minutes ago

अब एक होंगे ठाकरे ब्रदर्स! करारी हार के बाद उद्धव और राज में सुलह की चर्चा तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…

13 minutes ago

पुनीत सुपरस्टार मास्क उतारने पर हुए मजबूर, थप्पड़ों की हुई बारिश, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…

18 minutes ago

मदरसों पर सरकार क्यों लुटा रही है अरबो रुपये, जानिए आखिर क्या है सच्चाई, दंग रह जाएंगे आप!

मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…

39 minutes ago

ये क्या! इस RJD नेता ने शाह के खिलाफ दिया ऐसा आपत्तिजनक बयान, गुस्से में लाल हुई बीजेपी

बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…

41 minutes ago

गेटवे ऑफ इंडिया के पास यात्रियों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 80 लोग बचाए गए

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…

48 minutes ago