पटना: बिहार के हाजीपुर में बिजली का झटका लगने से बड़ा हादसा हो गया। औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक डीजे के 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 9 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वालों की यह संख्या बढ़ सकती है। आपको बता […]
पटना: बिहार के हाजीपुर में बिजली का झटका लगने से बड़ा हादसा हो गया। औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक डीजे के 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 9 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मरने वालों की यह संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए। उनका आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली नहीं काटी।
कांवड़िए सोनपुर के पहलेजा जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के लोग सावन के तीसरे सोमवार पर महादेव को चढ़ाने के लिए जल लेने सोनपुर के पहलेजा घाट जा रहे थे। इस दौरान सभी लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान अचानक डीजे 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से गंभीर रूप से झुलसकर 9 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई गई, लेकिन तब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार मृतकों में चार सुल्तानपुर गांव के थे जबकि बाकी पांच नगर थाना क्षेत्र के जढुआ बढई टोला के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।
बता दें कि हादसे के बाद लोग गुस्से में आ गए। उनका आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली नहीं काटी। अगर तुरंत बिजली कट जाती तो कई लोगों की जान बच सकती थी। इसलिए लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि, अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
एसडीओ राम बाबू बैठा ने बिजली विभाग की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया है। उन्होंने घटना पर दुख भी जताया। उन्होंने कहा- इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों को बेहतर इलाज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेः-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस का मकसद सत्ता पर बैठी पार्टी…