Advertisement

बिहार: मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह ने दिया बड़ा बयान, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश सरकार में कैबिनेट (Bihar Cabinet) का आज विस्तार होगा. आरजेडी के कोटे से तेज प्रताप समेत 16 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, इसके अलावा जेडीयू (JDU) से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्री बनेंगे. महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) से […]

Advertisement
बिहार: मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह ने दिया बड़ा बयान, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
  • August 16, 2022 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश सरकार में कैबिनेट (Bihar Cabinet) का आज विस्तार होगा. आरजेडी के कोटे से तेज प्रताप समेत 16 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, इसके अलावा जेडीयू (JDU) से 11 और कांग्रेस के 2 मंत्री बनेंगे. महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी हम (HAM) से एक विधायक को मंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. इसी बीच अब जेडीयू कोटे से मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान दिया है.

अच्छी चलेगी सरकार- लेशी सिंह

बता दें कि जेडीयू कोटे से मंत्री बनने से पहले विधायक लेशी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्हों मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर सीएम नीतीश कुमार को आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार अच्छी चलेगी. विकास की गति बढ़ेगी और मजबूती से मिलकर काम होगा.

आरजेडी कोटे में जाएगा शिक्षा विभाग

वहीं, बिहार में नीतीश-तेजस्वी मंत्रीमंडल विस्तार से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग आरजेडी के कोटे में जाएगा. इसके बदसे में वित्त विभाग जेडीयू को मिल सकता है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पथ निर्माण या स्वास्थ्य या फिर दोनों विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है. कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को मत्स्य और पशुपालन विभाग के साथ पंचायती राज मंत्रालय मिल सकता है.

क्या तेज प्रताप के सारे दाग धुल जाएंगे

गौरतलब है कि नीतीश मंत्रिमंडल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी शामिल होंगे, लेकिन विपक्ष सवाल उठा रहा है कि क्या तेज प्रताप के सारे दाग धुल गए. आरजेडी तेज प्रताप के जिद के आगे पहले भी झुक चुकी है और इस बार भी उन्हें किसी बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा हो रही है. जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद से बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हो गई है। इसी बीच बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होते ही उनके ऊपर लगे सभी दाग धुल जाएंगे या फिर बिहार की सियासत में नया बवाल खड़ा होगा.

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

 

Advertisement