पुल क्षतिग्रस्त मामले में बिहार बना नंबर 1, जमुई की बरनार नदी पर बना बेली पुल नीचे की तरफ झुका

पटना: बिहार के जमुई जिले के बरनार नदी पर बना बेली पूल नीचे की तरफ झुका गया है. भारी बारिश के बाद बरनार नदी में आई बाढ़ के कारण बरनार नदी पर बना बेली पुल आज यानी सोमवार को क्षतिग्रस्त हो गया. यह पुल नीचे की तरफ झुक गया. अब पुल पर खूब कम्पन्न महसूस हो रही है और इसी वजह से सफर करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

आवागमन ठप

रिपोर्ट के मुताबिक पुल पर बेरिकेडिंग कर आवागमन को पूरी तरह रोक दिया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वो पुल से न जाए. अब इस पुल पर खतरा है. पुल के दोनों किनारों पर पुलिस जवानों को तैनात कर दी गई है. वहीं पुल के क्षतिग्रस्त से प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के दस पंचायतों के करीब डेढ़ लाख की आबादी का सीधा संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.

पुल क्षतिग्रस्त

वहीं बीते साल 23 सितंबर को बरनार नदी पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद सीएम के निर्देश पर इस पुल का निर्माण कराया गया था. बीते नवंबर में ही यह पुल बनकर तैयार हुआ है और इससे पश्चिम क्षेत्र की आबादी को बड़ी राहत मिली थी, लेकिन नदी में आई बाढ़ के कारण आज पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं जमुई डीएम आज पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया है और कई निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Bailey Bridge DamagedBarnar RiverBig NewsBihar Bridge Damagedbihar latest newsbihar newsbridge built on Barnar river damagedBridge Damaged in biharJamui Bailey Bridge Damagedjamui news
विज्ञापन