Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar Bandh Highlights: सफल रहा लेफ्ट पार्टियों का बिहार बंद, तेजस्वी यादव ने मांगा नीतीश कुमार का इस्तीफा

Bihar Bandh Highlights: सफल रहा लेफ्ट पार्टियों का बिहार बंद, तेजस्वी यादव ने मांगा नीतीश कुमार का इस्तीफा

मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में बच्चियों से रेप और राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामले में लेफ्ट पार्टियों ने आज बिहार बंद बुलाया था. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी वाम दलों के बंद का समर्थन किया. बंद के चलते राज्य के कई हिस्सों में चक्का जाम, प्रदर्शन और रेल रोके जाने की घटनाएं सामने आईं. प्रदर्शनकारियों ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के आवास की ओर भी बढ़ने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस पूरे मामले राज्य सरकार को दोषी मानते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा है.

Advertisement
Tejashwi Yadav demands resignation of CM Nitish Kumar
  • August 2, 2018 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटनाः मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह में दर्जनों बच्चियों से रेप की चौंकाने वाली घटना ने देश को झकझोर दिया था. मुजफ्फरपुर महापाप और राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते
अपराधों के मामलों में लेफ्ट पार्टियों ने आज बिहार बंद बुलाया था. आरजेडी व अन्य विपक्षी पार्टियों ने वाम दलों के बंद का समर्थन किया. बंद के चलते कई जिलों में चक्का जाम करने और रेल रोके जाने की खबरें मिलीं. प्रदर्शनकारियों ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर की ओर भी बढ़ने की कोशिश की. दूसरी ओर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा.

बिहार बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिला. दरभंगा, जहानाबाद, आरा, गया, शेखपुरा, नालंदा में लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोका तो कई जगहों पर सड़कों पर चक्का जाम किया गया. प्रदर्शनकारियों ने कई हाईवे को भी जाम कर दिया. बिहार बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा.

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के बालिका आश्रय गृह में 42 में से 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि होने के बाद बवाल मच गया. विपक्ष और जनता के गुस्से को देख नीतीश सरकार ने केस की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया. मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. उसके एक अन्य बालिका गृह से बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया है. बता दें कि ब्रजेश ठाकुर वही शख्स है जिसके एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति की ओर से मुजफ्फरपुर बालिका गृह चलाया जा रहा था. नीचे देखें, बिहार बंद के जुड़ा हर LIVE अपडेटः

– वाम दलों और विपक्षी पार्टियों का बिहार बंद सफल रहा. राज्य के कई जिलों में बाजार पूरी तरह से बंद रहे. सड़कें खाली नजर आई. लेफ्ट और विपक्षी दलों के नेता अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर रहे थे. कहीं-कहीं पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से मामूली झड़प की खबरें आईं.

– बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता की बातें करते हैं और इस घिनौने अपराध पर उन्होंने चुप्पी साधी हुई है. हम उनकी चुप्पी तुड़वाकर रहेंगे. नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार इस्तीफा दें.

– पटना में लेफ्ट और आरजेडी कार्यकर्ता लगातार समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रही है. बुधवार रात से ही मंजू वर्मा के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी.

– भागलपुर, पटना, गया और शेखपुरा समेत कई इलाकों में बंद समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत की खबरें मिल रही हैं. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

– गोपालगंज में प्रदर्शन कर रहे आरजेडी जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू और उनके 150 से ज्यादा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

– मुजफ्फरपुर मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के घर के बाहर लेफ्ट पार्टी और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वह हाईकोर्ट की निगरानी में जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जाए.

– सीवान और नालंदा में आरजेडी और सीपीएम कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर चक्का जाम किया. कार्यकर्ता नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

– पटना में लेफ्ट और अन्य विपक्षी दलों ने सड़क पर ट्रक खड़ा कर चक्का जाम कर दिया. बीच सड़क पर खड़े ट्रक को हटाने में पुलिस के पसीने छूट गए. यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी भी हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को वहां से हटाया.

मुजफ्फरपुर बालिका आश्रय गृह केसः 2 अगस्त को लेफ्ट पार्टियों ने बुलाया बिहार बंद, RJD का समर्थन, प्रदेश अध्यक्ष बोले- सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे

Tags

Advertisement