पटना: बिहार के आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक बेकरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. पुलिस से नराज लोगों ने मांग है कि अपराधियों को जल्द से […]
पटना: बिहार के आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक बेकरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया. पुलिस से नराज लोगों ने मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाए. बताया जा रहा है कि केक खरीदने आए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार निवासी आशुतोष सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मनोहर कुमार अपने घर में ही परिवार बेकर्स किंग नामक दुकान चलाता था. मृतक के पिता आशुतोष सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे से पहले दुकान पर केक लेने 3 ग्राहक आए थे. इसके बाद मनोहर ने उन लोगों को केक दिया और पैसे मांगे. इस पर उन लोगों ने मनोहर पर गोली चला दी, इसके बाद इलाज के लिए मनोहर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार के रहने वाले एक बेकरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल इस घटना के बाद अपराधियों को पुलिस ढूंढ रही है।