बिहार: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे CBI की टीम पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज

पटना: यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में नवादा की मुरहेना पंचायत पहुंची सीबीआई की टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना बीते शनिवार की है. सीबीआई टीम के वाहन चालक के साथ मारपीट की गई है. इस मामले को लेकर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बताया जा रहा है कि शनिवार को शाम के करीब 4 बजे मुरहेना के कसियाडीह गांव निवासी फूलचंद प्रसाद की पत्नी बबीता कुमारी के घर से सीबीआई की टीम वापस लौट रही थी. इसी दौरान 200 से 300 लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने सिविल ड्रेस में रही सीबीआई की टीम को नकली बताकर घेर लिया और सवाल करने लगे. हालांकि सीबीआई की टीम ने पहचान पत्र दिखाया, लेकिन भीड़ नहीं माने.

इस दौरान नवादा नगर थाना की महिला कॉन्स्टेबल काजल कुमारी ने लोगों को समझाया तो लोगों ने उनसे भी बदतमीजी की. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई. इसके बाद रजौली पुलिस पहुंची तो उन पर भी भीड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में बीआई के एक अधिकारी का शर्ट फट गया. साथ ही इसमें सीबीआई टीम के वाहन चालक बुरी तरह घायल हो गए.

एक युवती समेत चार लोग हुए अरेस्ट

इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि सीबीआई टीम पर हुए हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत कुल 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान कसियाडीह गांव के रहने वाली राधा कुमारी, प्रिंस कुमार, ललन कुमार एवं अमरजीत कुमार के रूप में हुई है.

केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल

Tags

Attack on CBI Teambihar newsCBINawadanawada newsNawada PoliceNET Paper LeakNET Paper Leak CaseUGC-NET Paper LeakUGC-NET Paper Leak 2024
विज्ञापन