बिहार: आज मुजफ्फरपुर में गरजेंगे अमित शाह, रैली मंच पर रहेंगे भाजपा के 68 कद्दावर नेता

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 7वीं बार बिहार जा रहे हैं. आज यानी 5 नवंबर को मुजफ्फरपुर में भाजपा की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया है. इस रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करने वाले हैं. बीजेपी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. 4 नवंबर को इस मंच को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. इस सभा में आने वाले सभी रास्तों के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसमें 125 मजिस्ट्रेट के साथ एक हजार से अधिक संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की तैनाती की गई है।

गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी

गृह मंत्री अमित शाह की रैली के मद्देनजर पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी के अलावा अन्य जिलों से भी डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. 5 जगह पर ड्रॉप गेट एवं वीआइपी के लिए 2 पार्किंग स्थल बनाया गया है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को आज सुबह 7 बजे से अपने कार्यस्थल पर तैनात होने को कहा गया है. संपूर्ण विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी और सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह की तैनाती की गई है।

रैली मंच पर रहेंगे बीजेपी के 68 कद्दावर नेता

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा को अहम माना जा रहा है. इस मंच पर भाजपा के 68 कद्दावर नेता उपस्थित रहेंगे. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता सह स्थल प्रभारी सत्य प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि मुख्य द्वार वीआइपी के प्रवेश के लिए बनाया गया है. इसके अलावा 7 द्वार बने हैं, जहां से आम लोगों को प्रवेश दिया जायेगा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Amit Shah Bihar SpeechAmit Shah Bihar visit liveamit shah in biharamit shah liveAmit Shah Muzaffarpur SpeechAmit Shah Muzaffarpur Speech liveAmit Shah Muzaffarpur VisitAmit Shah on Lalu Prasad YadavAmit shah on Nitish Kumarbihar newscongressjdumuzaffarpur-generalRjd
विज्ञापन