पटना: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के एक कार्यक्रम में आज या 9 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी और लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जिया […]
पटना: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के एक कार्यक्रम में आज या 9 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी और लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जिया और कांग्रेस पार्टी ने भी हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है और लालू यादव का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, जो अपने बेटे-बेटियों को पीएम और सीएम बनाना चाहते हो वो क्या आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं?
वहीं कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने राजीव गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने पिछड़ा को दस सालों तक बढ़ाने का काम किया, लेकिन लालू प्रसाद यादव जी जिनकी गोद में बैठे हुए हैं वह कांग्रेस पार्टी अपमान करने का काम किया. इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबा दिया और जब ओबीसी आरक्षण संसद में पेश हुआ तो राजीव गांधी ने दो घंटा भाषण देकर विरोध किया. उस समय भी भाजपा ने उसका समर्थन किया था।
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में चारा घोटाला समेत कई घोटाले हुए. कांग्रेस के शासनकाल में भी कोयला घोटाला समेत कई तरह के घोटाले हुए. गरीबों को आगे बढ़ने का काम लालू यादव नहीं करेंगे बल्कि गरीबों की जमीन को हड़पने का काम करेंगे और अपने परिवार को बढ़ाने का काम सिर्फ करेंगे।
Azamgarh: 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 10 हवाईअड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास