पटना: शनिवार (25 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दौरे के लिए बिहार जाएंगे. गृह मंत्री के इस दौरे को लेकर पटना समेत बेतिया और बगहा पुलिस कप्तान समेत IG/DIG के साथ प्रमंडलीय आयुक्त तक हाई अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में ADG ने शाह के इस दौरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इस अलर्ट में कई बातों का ज़िक्र किया गया है. जहां अलर्ट में लिखा है कि हवाई मार्ग से यात्रा निर्धारित होने के दौरान हेलीपैड /हेलीकॉप्टर की सुरक्षा की जाएगी. हवाई अड्डा/हेलीपैड के चारो तरफ मजबूत बैरीकेडिंग एवं एक सक्षम पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना भी बेहद जरूरी है जिससे हेलीपैड पर एकत्रित व्यक्तियों को नियंत्रित रखा जा सके. पर्याप्त संख्या में हेलीकॉप्टर / विमान की सुरक्षा के लिए बलों की प्रतिनियुक्ति की जानी है.
दरअसल आतंकवादियों के पास अब अधिक दूरी तक मारने वाले रॉकेट स्टिंगर मिसाईलें भी मौजूद हैं जिससे विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा पर खतरा अधिक बढ़ गया है. इन्हीं सब बातों के मद्देनजर सघन गश्ती कर हेलीपैड के इलाके में उसे सुरक्षित करना जरूरी हो गया है. इसके अलावा हेलाकॉप्टर को लेकर बनने वाले हवा के दवाब से झंडा बैनर आदि के हवा में उड़ने की संभावना भी बनी रहती है. इसे देखते हुए भी सुरक्षा के इंतज़ाम पुख्ता किए जाने हैं.
इसके अलावा हेलीपैड के निकट झण्डा बैनर आदि न उड़ाने का भी आदेश जारी किया गया है. बता दें, शनिवार को अमित शाह बिहार के तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इनमें से दो कार्यक्रमों का आयोजन राजधानी पटना में होगा तो वहीं तीसरा चंपारण इलाके में. इसलिए भाजपा की ओर से प्रदेश में भव्य तैयारियां की जा रही हैं. बिहार के पूर्णिया में 25 फरवरी को ही महागठबंधन की भी रैली है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…