Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में गवाही देने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद भाग निकले बदमाश

पटन: बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक पुल के पास बदमाशों ने गवाही देने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतक की पहचान मथुरापुर थाना के गोविंदपुर के रहने वाले राधेश्याम मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा […]

Advertisement
बिहार: समस्तीपुर में गवाही देने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद भाग निकले बदमाश
  • January 20, 2024 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटन: बिहार के समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक पुल के पास बदमाशों ने गवाही देने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतक की पहचान मथुरापुर थाना के गोविंदपुर के रहने वाले राधेश्याम मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शराबकांड मामले में सोनू कुमार अपने घर से पैदल ही कोर्ट में गवाही देने जा रहा था, तभी गंडक पुल के निकट दो हथियारबंद बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. इस दौरान उसको तीन गोली लगी और इससे नीचे जमीन पड़ वह गिर गया और कुछ ही समय में दम तोड़ दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पैदल ही वहां से भाग निकले।

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

आपको बता दें कि दिनदहाड़े पुल पर हुए गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए ई-रिक्शा की सहायता से उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी एवं पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे, जहां रो-रोकर सभी का बुरा हाल था।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मथुरापुर ओपी थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन सदलबल अस्पताल पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए. वहीं परिजनों से इस घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में थानाध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने बताया कि घटनास्थल को लेकर जांच की जा रही है. इस घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement