Advertisement

बिहार: हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, हॉस्पिटल ले जाते समय हुई मौत

पटना: बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेता टोला गांव में बीते शुक्रवार को हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक के सिर में गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान चेता टोला गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी यादव के 27 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रूप में […]

Advertisement
बिहार: हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली, हॉस्पिटल ले जाते समय हुई मौत
  • June 3, 2023 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेता टोला गांव में बीते शुक्रवार को हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक के सिर में गोली लगने की वजह से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान चेता टोला गांव के रहने वाले बिंदेश्वरी यादव के 27 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है, जो चेता टोला गांव निवासी बिन्दा यादव की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए बीते शुक्रवार की रात पहुंचा था. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को त्वरित पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शादी में डांस प्रोग्राम

वहीं इस संबंध में मृतक के भाई रंजीत कुमार यादव ने बताया कि चेता टोला गांव में बिन्दा यादव की बेटी आशा देवी की बारात आई थी, जिसमें डांस प्रोग्राम हो रहा था. रंजीत और उसके भाई दिनेश बीते शुक्रवार की रात शादी में शामिल होने गए थे. खाना खाने के बाद रंजीत का भाई दिनेश डांस प्रोग्राम देख रहा था. डांस प्रोग्राम के दौरान आरोपी द्वारा हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें रंजीत कुमार यादव के भाई दिनेश कुमार को गोली लग गई. इसके बाद घायल दिनेश कुमार को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर हॉस्पिटल पहुंची और शव को त्वरित पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई रंजीत यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के ही भोला यादव के भाई मुनी, भुलावन, दीपक और अन्य लोगों द्वारा डांस प्रोग्राम के दौरान फायरिंग की गई और इसी बीच उसके भाई को गोली लग गई और उसकी मौत हुई है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement