Advertisement

बिहार: पटना में हथकड़ी लगाए युवक ने थाने के तीसरे तल्ले से लगाई छलांग, हुई मौत

पटना: पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश में थाने की तीसरी मंजिल से हथकड़ी पहने ही एक आरोपी ने छलांग लगा दी. यहा घटना पटना के राजीव नगर थाना की है. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रानी तालाब थाना क्षेत्र […]

Advertisement
बिहार: पटना में हथकड़ी लगाए युवक ने थाने के तीसरे तल्ले से लगाई छलांग, हुई मौत
  • December 29, 2023 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

पटना: पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश में थाने की तीसरी मंजिल से हथकड़ी पहने ही एक आरोपी ने छलांग लगा दी. यहा घटना पटना के राजीव नगर थाना की है. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे हॉस्पिटल ले गए, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रानी तालाब थाना क्षेत्र के रहने वाले सानू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने चोरी के आरोप में 28 दिसंबर को पकड़ा था।

इस संबंध में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि नगर थाना पुलिस ने राजीव को गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे के आसपास साइकिल चोरी करते हुए रामनगरी मोड़ के पास से पकड़ा था. लोगों ने साइकिल चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस दौरान लोगों ने साइकिल चोर की पिटाई कर दी थी. पुलिस कस्टडी के बाद उसका उपचार भी कराया गया था. उपचार के बाद उसे राजीव नगर थाने में लाकर पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर रखा गया था।

शाम के वक्त भागने की कोशिश

डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि आरोपी को थाने में रखे जाने के बाद शाम के समय में वह भागने का प्रयास कर रहा था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. इसमें दिख रहा है कि वह पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश कर रहा है और कुछ ही देर में थाने की 3 मंजिला इमारत से युवक कूद गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement