पटना। बिहार के पूर्वी चम्पारण में बीते कुछ घंटों में संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत हो गई। बारी-बारी आठ लोगों की जान जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण जिले के तीन प्रखंडों के विभिन्न गांवों में ये मौत हुई है। इन मौतों को […]
पटना। बिहार के पूर्वी चम्पारण में बीते कुछ घंटों में संदिग्ध अवस्था में 8 लोगों की मौत हो गई। बारी-बारी आठ लोगों की जान जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण जिले के तीन प्रखंडों के विभिन्न गांवों में ये मौत हुई है। इन मौतों को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग जहरीली शराब को मौत की वजह बता रहे हैं, वहीं प्रशासन की ओर से डायरिया से मौत की संभावना जताई गई है। गुरुवार रात हरसिद्धि थाना क्षेत्र से शुरू हुआ मौत का ये सिलसिला शुक्रवार देर रात तक चलता रहा।
पूर्वी चंपारण जिले के हरिसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता-पुत्र की चार घंटे के अंतराल में जान चली गई। पहले पिता नवल दास की मौत हुई, फिर चार घंटे के बाद उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई। परिजनों ने दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं, नव की बहू की हालात भी गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के आला अधिकारी मठ लोहियार गांव पहुंचे। जहां जांच करने के बाद मौत का कारण डायरिया बताया गया। मृतक नवल दास के पड़ोसी हरीलाल सिंह को भी हालत गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
उधर, तुरकौलिया थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर में भी संदिग्ध हालात में चार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही तीन लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है उसमें दो लोगों ने गुरुवार शाम को लोकल शराब पी थी। इसके बाद शुक्रवार को उन दोनों को साफ दिखना बंद हो गया। वहीं, जिस दुकानदार जटा राम से इन्होंने शराब ली थी, उसकी भी मौत हो गई है। आनन-फानन में जटा राम का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस ने मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “