बिहार: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

पटना: बिहार के वैशाली में आज यानी 29 जुलाई को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां ट्रक और ऑटो के बीच हुए टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
बिहार: ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Deonandan Mandal

  • July 29, 2024 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना: बिहार के वैशाली में आज यानी 29 जुलाई को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां ट्रक और ऑटो के बीच हुए टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ है. इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सभी घायलों की हालत चिंताजनक

बताया जा रहा है कि ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं इलाज के लिए घायलों को वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हाजीपुर सदर अस्पताल उन्हें भेज दिया गया. सभी घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

जान गंवाने वाले सभी लोग मोतीपुर के थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक टेंपो में सवार सभी लोग हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

सीएम ने जताया शोक

इस पूरी घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि वैशाली जिले के चकवस कोल्ड स्टोरेज के पास सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु दुःखद. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

यह भी पढ़ेः-दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

Advertisement