पटना: राजधानी पटना डीएम चंद्रशेखर के निर्देश पर 138 कोचिंग संस्थान बंद हो सकते हैं. दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद पटना में भी कोचिंग संस्थानों की जांच की गई थी, जिसमें कई नामी कोचिंग सेंटर भी शामिल है जो मानक पर खरे नहीं उतरे थे. अब खबर है कि पटना के 138 कोचिंग संस्थानों पर ताले लटकाएं जाएंगे.
वहीं डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना में चल रहे तमाम कोचिंग संस्थानों की जांच कराई थी जिसमें ये बात सामने आई कि 138 कोचिंग सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं. ऐसे सेंटर्स को पटना प्रशासन ने बंद करने का फैसल किया है. ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई होगी और जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. हालांकि बंद होने वाले संस्थानों के नामों की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है.
इन संस्थानों पर 25 हजार से1 लाख तक के जुर्माने भी लगाए जा सकते हैं. वहीं जांच में 7 टीम लगाई गई थी, जिसमें 6 अनुमंडल स्तरीय और 1 जिलास्तरीय टीम शामिल है. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी को जांच का जिम्मा दिया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि 138 कोचिंग संस्थानों पर लीगल कार्रवाई की जाए.
जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…