तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले ही अपना चुनावी दांव चल दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 2025 में उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले कोसी और सीमांचल का विकास करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.
पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड के कारण 12 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटना सामने आई है। छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मसौढ़ी से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ स्कूल पहुंची। हालांकि, जब तक टीम पहुंची, तब तक स्कूल प्रशासन ने छुट्टी दे दी थी
बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल के बेटे उमाशंकर और लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी के बीच ढाई साल से प्रेम संबंध चल रहा था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत आज बिगड़ गई है। वे आज पटना में बिजनेस कनेक्ट में भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3 की जगह 5 सक्षमता परीक्षा होगी. कैबिनेट ने फैसला लिया कि सक्षमता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 बार की जगह 5 बार मौका दिया जाएगा।
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. जब संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना हुई, तब राहुल गांधी संसद के अंदर थे. मैं ही उन्हें बाहर लेकर आया था. पप्पू यादव के मुताबिक, जब संसद के मुख्य द्वार पर यह घटना हुई तब राहुल गांधी संसद भवन के अंदर थे. वहीं, बीजेपी सांसद के आरोप के मुताबिक, राहुल गांधी के धक्का देने से उन्हें चोट लगी है.
ट्रेन की जनरल बोगी में आग लग गई और हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ.
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है. पैसे मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 12 साल पहले एक महिला ने एक युवक से प्रेम विवाह किया था। अब 12 साल बाद महिला को किसी और से प्यार हो गया। जब महिला के पति को इस बात का पता चला तो उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की संख्या में कैंडिडेट्स गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे हैं। जहां एग्जाम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।