Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BSF और पंजाब स्पेशल ऑपरेशन सेल के हाथ बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को किया बर्बाद

BSF और पंजाब स्पेशल ऑपरेशन सेल के हाथ बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को किया बर्बाद

नई दिल्ली। बीएसएफ और पंजाब स्पेशल ऑपेरशन सेल के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हमरा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए बॉर्डर के जरिए हथियारों का जखिरा भेजने वाला था, जिसको बीएसएफ औऱ पंजाब स्पेशल सेल ने नाकामयाब […]

Advertisement
BSF and Punjab Special Operation Cell
  • October 28, 2022 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बीएसएफ और पंजाब स्पेशल ऑपेरशन सेल के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हमरा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए बॉर्डर के जरिए हथियारों का जखिरा भेजने वाला था, जिसको बीएसएफ औऱ पंजाब स्पेशल सेल ने नाकामयाब कर दिया।

सर्च अभियान के दौरान मिला ए के 47

बीएसएफ और पंजाब के स्पेशल ऑपरेशन सेल के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से पंजाब में हथियारों की खेप भेजे जाने की योजना को एक बार फिर से नाकामयाब कर दिया है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के बाद फिरोजपुर सेक्टर में बी एस एफ की 136 बटालियन द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तो बी एस एफ के जवानों को एक बड़ा थैला मिला। जिसकी तलाशी लेने पर उसके अंदर से तीन ए के 47 राइफल और इसके 6 मैगजीन बरामद हुए।

ऑटो पिस्टल और मैग्जीन भी बरामद

इन हथियारों के अलावा पांच 05एम पी सेमी ऑटो पिस्टल 30 बोर के और इनके पांच मैगजीन, तीन पिस्टल और छ मैगजीन, अम्यूनेशन 5.56एम एम 100 कारतूस, अम्यूनेशन 30 बोर के 100कारतूस बरामद किया गया है।

सरहद से 20 मीटर अंदर मिले हथियार

अधिकारियों द्वारा ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह कंसाइनमेंट ड्रोन के माध्यम से ही यहां पर फेंकी गई होगी, क्योंकि इसकी रिकवरी सरहद के बीस मीटर के क्षेत्र के अंदर से की गई है। फिलहाल हथियारों के मिलने के संबध में फाजिल्का पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement