September 8, 2024
  • होम
  • Maharashtra: विपक्षी एकता पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा बयान- पीएम की रेस में नहीं हूं मैं

Maharashtra: विपक्षी एकता पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा बयान- पीएम की रेस में नहीं हूं मैं

मुंबई। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. इस जीत के बाद से ही सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने की कवायद शुरु हो गई है. बिहार के सीएम जेडीयू नेता नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को एक करने के लिए बैठकें कर रहे हैं. इसी को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक हुई, जिममें कांग्रेस अध्यक्ष के अलावा पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार सीएम नीतीश कुमार शामिल थे. अब इसी बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि मैं पीएम की रेस में नहीं शामिल हूं.

बिहार CM नीतीश कुमार ने जताई थी इच्छा

बता दें कि नीतीश कुमार काफी दिनों से सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे है. इस दौरान जब वो एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की थी तो मीडिया की बातों का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा था कि अगर शरद पवार पीएम का चेहरा बनते हैं तो ये सबसे अच्छा होगा. लेकिन अब शरद पवार ने ये साफ कर दिया है कि वो पीएम पद की रेस में नहीं है.

एक दिन सभी नेताओं की होगी बैठक

विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर नीतीश कुमार ने मुलाकात की. इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी विपक्षी नेताओं की एक दिन बैठक होगी लेकिन अभी तारिख तय नहीं है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष लल्लन सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं की बैठक की तारिख अगले 3-4 दिनों में तय हो जाएगी.

कोलकाता-लखनऊ दौरे पर भी गए थे

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार कोलकाता और लखनऊ के दौरे पर भी गए थे. कोलकाता में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद लखनऊ में नीतीश कुमार ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन