देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला CM?

मुंबई : महाराष्ट्र में 2024 सीएम चुनाव को लेकर पोस्टर वॉर चल रहा है. इसी बीच देंवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा कि 2024 चुनाव में राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा?बता दें कि NCP नेता अजित पवार ने सीएम बनने की इच्छा जताई थी. वहीं मंगलवार को नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के पोस्टर और बैनर लगे दिखे.

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कई दिनों में कई राजनीतिक उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र के वर्तमान नेता और पूर्व
उप मुख्यमंत्री अजित पवार का उनके ससुराल धाराशिव में एक बैनर लगा है जिसमें उन्हें ‘भविष्य के भावी मुख्यमंत्री’ के रुप में पेश किया गया है. वहीं नागपुर में मंगलवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी ‘भविष्य के भावी मुख्यमंत्री’ के रूप में पोस्टर में दिखाया गया है.

कौन होगा 2024 में महाराष्ट्र का सीएम?

जहां देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को ‘भावी मुख्यमंत्री’ बताने वाले बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों से एक और खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुश नहीं है. ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने दावा करते हुए कहा है कि दिल्ली में महाराष्ट्र मुख्यमंत्री बदलने के लिए
आंदोलन जारी है. इन तमाम घटनाओं के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है उन्होने कहा कि 2024 के चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे होंगे.

‘भावी CM दर्शाने वाले पोस्टर निकाल दें’ यह मूर्खता है, देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में लगे भावी CM वाले पोस्टर को तुरंत हटाने को कहा है. साथ ही उन्होने ये भी कहा कि कम से कम बीजेपी में कोई ऐसी मूर्खता ना करे. फडणवीस ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बैनर लगाने वाला BJP का कोई होगा, कुछ अति उत्साही लोग होते हैं जो प्रसिद्ध होने के लिए ये बैनरबाजी करते हैं.

Tags

ajit pawarAjit Pawar statementdevendra fadnaviseknath shindemaharashtraMaharashtra 2024 CMMaharashtra Assembly ElectionMaharashtra Assembly Election 2024Maharashtra BJPmaharashtra cm
विज्ञापन