UP : भाजपा में बड़ा फेरबदल, 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्रियों के नामों की देखें लिस्ट

लखनऊ : 2014 लोकसभा चुनाव होने में लगभग एक साल का वक्त है लेकिन अभी से सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. देश के में सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य में बीजेपी ने बड़ा फेरबदल किया है. भारतीय जनता पार्टी के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा […]

Advertisement
UP : भाजपा में बड़ा फेरबदल, 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्रियों के नामों की देखें लिस्ट

Vivek Kumar Roy

  • March 25, 2023 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : 2014 लोकसभा चुनाव होने में लगभग एक साल का वक्त है लेकिन अभी से सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. देश के में सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य में बीजेपी ने बड़ा फेरबदल किया है. भारतीय जनता पार्टी के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. वहीं उन्होंने बताया 6 अध्यक्षों की भी नियुक्ति भी कर दी गई थी.

पंकज सिंह को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जो कार्यकारिणी कि लिस्ट जारी कि है उसमें 19 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री नियुक्त किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से सीट से विधायक पंकज सिंह को एक बार फिर उपाध्यक्ष मनोनित किया गया है.

18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री

इस कार्यकारिणी में 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्री बनाए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश भर के 16 अलग-अलग नेताओं को बतौर मंत्री भी नियुक्ति की गई है, जिसमें एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, एक प्रभारी (प्रकोष्ठ एवं विभाग) और एक मुख्यालय प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है.

6 भागों में यूपी को बांटा

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को सांगठनिक टृष्टिकोण से 6 क्षेत्रों में विभाजित किया है. काफी दिनों से क्षेत्रीय अध्यक्षों के लेकर चर्चा चल रही थी. प्रदेश अध्यक्ष ने 6 क्षेत्रीय अध्यक्षों की भी घोषणा की है. गौतमबुद्ध नगर जिले के रहने वाले सतेंद्र सिसोदिया को पश्चिमी क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कानपुर के रहने वाले प्रकाश पाल को बुंदेलखंड का क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कमलेश मिश्रा को अवध क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ये लखीपुर खीरी के रहने वाले है. शहजानन्द राय को गोरखपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो आजमगढ़ के रहने वाले है. वहीं दुर्विजय सिंह शाक्य को ब्रज क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जो बरेली के रहने वाला है.

IPL 2023 Rules: 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2023, जानिए टूर्नामेंट के 5 नए नियम

Asia Cup खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? सुलझ गया मामला!

Advertisement