चंडीगढ़: यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और और हरियाणा सरकार के लिए काम करते हैं तो आपके लिए भी ऐसी खबर है कि आप ख़ुशी से झूम उठेंगे. जी हां! दरअसल सातवें वेतन आयोग के तहत 20 अप्रैल (गुरुवार) को हरियाणा सरकार ने वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार […]
चंडीगढ़: यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं और और हरियाणा सरकार के लिए काम करते हैं तो आपके लिए भी ऐसी खबर है कि आप ख़ुशी से झूम उठेंगे. जी हां! दरअसल सातवें वेतन आयोग के तहत 20 अप्रैल (गुरुवार) को हरियाणा सरकार ने वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढोतरी की है. अब राज्य सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) चार प्रतिशत बढ़ जाएगा. हरियाणा सरकार की ओर से गुरुवार को नया आदेश जारी किया गया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है.
दरअसल गुरुवार यानी आज हरियाणा सरकार के वित्त विभाग ने नया आदेश जारी किया है जिसके अनुसार डीए मूल वेतन पर मौजूदा 38 प्रतिशत को बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया है जो एक जनवरी 2023 से प्रभावी होने वाला है. आदेश के अनुसार अप्रैल के वेतन के साथ बढ़ा हुआ डीए मिलेगा। वहीं जनवरी से लेकर मार्च 2023 तक का बकाया मई में ही दिया जाएगा. राज्य सरकार के वित्त विभाग के इस आदेश में आगे कहा गया है कि सरकार ने महंगाई राहत (DR) भी चार फीसदी तक बढ़ा दिया है. ये पेंशन/पारिवारिक पेंशन वालों को सातवें वेतन आयोग के तहत दी जाती है.
गौरतलब है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में बिहार सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को ख़ुशी की खबर दी थी जहां बिहार सरकार ने भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. अब कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के DA में 4 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. बता दें, मार्च में केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के डीए में चार फीसद की बढ़ोतरी कर चुकी थी. अब इसी तरह हरियाणा सरकार ने भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है.