Advertisement

बिहार के बेतिया में बड़ा रेल हादसा टला, अचानक ट्रेन से अलग हो गई पांच बोगियां

पटना। बिहार के बेतिया में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के समीप अप सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन और बोगी अचानक अलग हो गई, जिससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर […]

Advertisement
बिहार के बेतिया में बड़ा रेल हादसा टला, अचानक ट्रेन से अलग हो गई पांच बोगियां
  • February 2, 2023 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के बेतिया में एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया, मुजफ्फरपुर – नरकटियागंज रेलखंड पर बेतिया मझौलिया स्टेशन के समीप अप सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन और बोगी अचानक अलग हो गई, जिससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और मामले की जांच जारी है।

 

रेल हादसा

रेल हादसा

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, सत्याग्रह ट्रेन जब रक्सौल से मझौलिया के आसपास पहुंची तभी ट्रेन के इंजन से पांच बोगी अचानक अलग हो गए और ट्रेन का इंजन कई किलोमीटर तक तेज रफ्तार में चला गया । इंजन में सवार ड्राइवर को काफी समय तक यह अहसास ही नहीं हुआ कि ट्रेन से कुछ बोगियां अलग होकर पीछे छूट गई है। हालाकि अचानक से इंजन से अलग हुई ये पांच बोगियां किसी हादसे का शिकार हो सकती थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और सैकड़ों लोग हादसे का शिकार होने से बच गए।

इसके अलावा इंजन से अलग हुई बोगियों की सूचना पर पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बोगी को जोड़कर घटना की जांच करना शुरु कर दिया है। फिलहाल इस रेल खण्ड पर ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होने के कारण कई ट्रेनों को पीछे रोक दिया गया है। वहीं अधिकारी इस बात की जांच करने में जुटे हुए है कि आखिर ट्रेन की बोगियां अलग हुए कैसे ?

 

बाल विवाह के खिलाफ असम में 4000 से ज्यादा मामले हुए दर्ज

Advertisement