पीएम मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा, जन औषधि केंद्रों की सौगात

भोपाल: पीएम मोदी मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा मिला है, आज यहां जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रों का शुभारंभ किया है.

Advertisement
पीएम मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा, जन औषधि केंद्रों की सौगात

Deonandan Mandal

  • September 17, 2024 8:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

भोपाल: पीएम मोदी मोदी के जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को बड़ा तोहफा मिला है, आज यहां जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया गया है. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने भोपाल के कुशाभाऊ सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रों का शुभारंभ किया है. इस केंद्रों के शुरू होने से जिला अस्पतालों में सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकेंगी. प्रदेश के 50 जिला अस्पतालों में जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन किया गया है, इनका संचालन रेडक्रॉस के माध्यम से किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान 51 हजार पीएम आवास का गृह प्रवेश भी किया गया है.

सफाईकर्मियों को सौगात

इस कार्यक्रम के दौरान भोपाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर नगर निगम के 8117 सफाईकर्मियों को 5- 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई और इस राशि को सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से खातों में ट्रांसफर किया है. इस दौरान यह भी कहा गया है कि जिस निकाय को जितने स्टार मिलेंगे उतने हजार रुपये की राशि सफाईकर्मियों को दी जाएगी.

कार्यक्रम में शामिल रहे ये दिग्गज

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी विशेष रूप से मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement